देवानन्द देव का भोजपुरी गीत ‘तोरा ससुरा में मोर ससुरार’ रिलीज, खूबसूरत नजर आईं सबा खान
भोजपुरी इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी गायक देवानन्द देव का बहुत ही सुंदर भोजपुरी गीत ‘तोरा ससुरा में मोर ससुरार’ का विडियो लेकर आ गई है, जिसे गाया है सिंगर देवानन्द देव ने। इस गाने में खूबूसरत अदाकारा सबा खान फीचर कर रही हैं। देवानन्द देव और अभिनेत्री सबा खान का यह लोकगीत ‘तोरा ससुरा में मोर ससुरार” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला रहा है। इस सांग में सबा खान की खूबसूरती को और भी निखार रहा है उनका पारम्परिक अवतार। जो दर्शकों को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा है।
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने ही टैलेंटेड सिंगर देवानन्द देव को भोजपुरी इंडस्ट्री में लांच किया है। देवानन्द देव की आवाज में सबा खान के खूबसूरत अंदाज़ वाले इस सांग को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गाना तोरा ससुरा में मोर ससुरार के निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार बृजेश कलेक्टर, संगीतकार छोटू रावत, निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह, पंकज सोनी हैं।