इन्वर्टीस विश्वविद्यालय में खूब धूमधाम से मनाई गई फेयरवेल पार्टी
बरेली: इन्वर्टीस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के जूनियर्स छात्रों द्वारा अंतिम वर्ष (2020-2024) के छात्र छात्राओं कों विदाई पार्टी दी, जिसकी थीम का नाम स्वस्ति रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी चांसलर एवम् बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम और कार्यकरी निदेशक पार्थ गौतम के मार्गदर्शन में इस फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा दीप प्रज्वलित के बाद छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति के ज़रिए सबका दिल जीता। जिसमें रैंप वॉक, शायरी एवम सभी छात्र संगीत की धुन पर खूब थिरके। कार्यक्रम अंत मे प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद मिस्टर और मिस फेयरवेल एवं मिस्टर और मिस रनर अप का चयन हुआ जिसमें विभांशु गंगवार ने मिस्टर फेयरवेल और दानिया ने मिस फेयरवेल का ख़िताब जीता एवम खुशबू ने मिस रनर अप और तुषार ने मिस्टर रनर अप का ख़िताब अपने नाम किया।
इस खास कार्यक्रम में विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईडी एस आर्या, चीफ़ प्रॉक्टर प्रो. केके दुबे शिक्षा विभाग डीन प्रो. आरके शुक्ला, विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश शर्मा के साथ राघवेंद्र रस्तोगी, सारंधा, दीपिका, वैभव, तुषारिका, लवी, हेमेंद्र, रामचेत, श्रष्टि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक राघवेंद्र रस्तोगी एवम सह संयोजक हर्षित अग्रवाल और प्रियंका रहे।