रवि राज दीपू का न्यू ईयर सांग “कोरवा में आ जइबू 2022 में” पगला भोजपुरिया से हुआ रिलीज
भोजपुरी में इन दिनों नए साल के काफी गाने आये हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रवि राज दीपू का नया सांग “कोरवा में आ जइबू 2022 में” पगला भोजपुरिया के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसे बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस खूबसूरत सांग के लीरिक्स लिखे हैं रवि राज दीपू ने जबकि इसका बेहतरीन संगीत तैयार किया है एएसके सोनू ने। रवि राज दीपू के इस मस्ती भरे सांग में उनकी ऎक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। रवि राज दीपू ने इस गीत को अपने खास अंदाज में गाया है। रवि राज दीपू का यह गीत उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है।
https://youtu.be/4gDYBoW8RK8
गौरतलब है कि रवि राज दीपू अपने लोक गीतों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पगला भोजपुरिया प्रस्तुत रवि राज दीपू का यह नया गीत भोजपुरी ऑडिएंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है। यह धमाकेदार गाना रवि राज दीपू का एक बड़ा धमाका है। काफी डांसर्स के साथ इसे शूट किया गया है। जिस भव्यता और लैविश सतह पर इसे शूट किया गया है गाना काफी आकर्षक बन पड़ा है। रवि राज दीपू का कहना है कि इस चैनल को सब्सकराईब करे, लाइक करे और नय साल के गाने का आनंद उठाए।