प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा ‘तू हसके बोलूला ए जान’ पर तो रील बनता है
भोजपुरी के एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के साथ रोमांस के लिए भी जाना जाता है। वो जब भी आते हैं तो सिनेमाघरों में धमाल मचा जाते हैं। ऐसे में अब उनकी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रही है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि फिल्म में एक बार फिर से चिंटू अपने चर परिचिति रोमेंटिक अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में चिंटू के अपोजिट काजल राघवानी और नवोदित अभिनेत्री श्वेता महार नजर आने वाली है। सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में चिंटू के कई एक्शन सीन भी हैं, जो भोजपुरिया दर्शकों को हैरान कर देने वाले हैं।
इन सब बातों के बीच प्रदीप पांडेय चिंटू ने समय निकालकर इंस्टाग्राम पर अपनी नई अभिनेत्री श्वेता महार के साथ एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपनी फिल्म विवाह 2 के सांग ‘तू हसके बोलूला ए जान…’ पर श्वेता के साथ डांस कर रहे हैं। इस पर उनके फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया भी आ रही है। इसके आगे चिंटू ने लिखा है कि इस पर तो रील बनाता है। तो शुरू किया जाए।
Link: https://www.instagram.com/reel/CVk1AxWBtgf/?utm_medium=share_sheet
‘मुझ कुछ कहना है’ के निर्माता निशांत जम्मूवाला है। इसके निर्देशक अनंजय रघुराज है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, श्वेता महार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा प्रदीप पांडेय चिंटू के वर्क फ्रंट की बाते करे तो वे ‘दिदिया के देवर दिल ले गईल’, विवाह 2,नमस्ते लंदन जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले है।