वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ सर्वेश सिंह, माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का लोकगीत ‘दरोगा जी लिखीं ना रिपोर्ट’
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में इन दिनों तीन नाम की गूँज चहुँओर हो रही है। ये तीन नाम हैं सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह, पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज। जी हाँ! सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज के गाये हुए एक से बढ़कर एक गाने भोजपुरिया ऑडियंस के बीच खूब धूम मचा रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी और खूबसूरती लोगों को खूब भा रही है। ऐसे इस सुपरहिट तिकड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह भोजपुरी लोकगीत ‘दरोगा जी लिखीं ना रिपोर्ट’ ऑडियंस के बीच आया है।
जिसे अपनी मधुर स्वर में सर्वेश सिंह और शिल्पी राज गाया। उनकी जुगलबंदी सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रही हैं। इसके वीडियो में सर्वेश सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की केमिस्ट्री काबिले तारीफ है। यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो के अनुरूप ही इसके वीडियो का फिल्मांकन किया गया है।
इस गाने में शराबी पति की पिटाई से परेशान पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है। उसका पति दारू पीने के लिए घर की जमापूँजी खत्म करते जा रहा है और दारू पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता है। जिससे तांग आकर पत्नी पुलिस थाना में दरोगा से पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने आती है।
पत्नी बनी माही श्रीवास्तव से दारोगा जी बने सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह पूछते हैं कि… ‘कवन हरामी बा, कवन परेशानी बा, हमरा साफ तू बतावा… ई घुँघटा उठावा, चेहरा देखावा, अ कुछहुँ ना थाना में छुपावा… बोला का बात बा… तब माही श्रीवास्तव कहती हैं कि… मार के देहिया मूचकईले, अंग अंग देले बाड़े चोट, सइयाँ नामे लिखीं ना रिपोर्ट, ए दरोगा जी सइयाँ नामे लिखीं ना रिपोर्ट…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह भोजपुरी लोकगीत ‘दरोगा जी लिखीं ना रिपोर्ट’ सुनने में और वीडियो देखने में मस्त लग रहा है। इसके वीडियो में सर्वेश सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज हैं। इसके गीतकार पवन राजा हैं, संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, एडीटर दीपक पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह हैं। आशीर्वाद माता पिता का है। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।