रितेश पांडे, यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म पूर्वांचल की शूटिंग मुहूर्त करके हुई शुरू

शरद नवरात्रि के प्रथम दिवस पर करोड़ों दिलों पर अपनी गायकी और अदाकारी से राज कर रहे सुपरस्टार रितेश पांडे और चार्मिंग गर्ल यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म पूर्वांचल का मुहूर्त करके लखनऊ में दबंग डायरेक्टर चन्दन सिंह के निर्देशन में शूटिंग शुरू कर दी गई है।

इस अवसर पर फ़िल्म के निर्देशक चन्दन सिंह ने बताया कि ये मेरी रितेश पांडे के साथ हैट्रिक है यानि तीसरी फिल्म है, जिसकी शूटिंग लखनऊ स्थिति अद्या लॉन में शुरू की गई है। उन्होंने फ़िल्म की कहानी के बारे में बताया कि अभी हम फ़िल्म की कहानी को डिस्क्लोज नहीं कर सकते, लेकिन इतना बता दूँ कि हमारी फ़िल्म “पूर्वांचल” हमारे भोजपुरी समाज की सभ्यता और उसकी संस्कृति को दर्शाएगी जिसमे आपको लव, रोमांस, इमोशन के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा क्योंकि फ़िल्म पूर्वांचल की हो और एक्शन न हो ऐसा नहीं हो सकता। इसलिए फ़िल्म में आप सभी को बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा। यह भी कह सकते है एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है ये फ़िल्म।
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में रितेश पांडे एक नए लुक और डिफरेंट किरदार में नजर आएंगे, जो उनके अब तक के निभाये किरदारों में से काफी अलग है। फ़िल्म में रितेश पांडे की नायिका क्यूट गर्ल यामिनी सिंह हैं, जो बहुत ही स्ट्रॉन्ग किरदार में नजर आयेंगी। वहीं फ़िल्म में कॉमेडी किंग महेश आचार्य के जबरदस्त किरदार के साथ आप सभी को गुदगुदाते नजर आयेंगे।

फ़िल्म का निर्माण जे एम पी बी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता संतोष कुमार मिश्रा और सह निर्माता अभिषेक वर्मा हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फ़िल्म है। उन्होंने कहा  कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर वर्ष इस बैनर के तले 3-4 अच्छी अच्छी पारिवारिक फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। इस फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, संगीतकार रौशन हेगड़े, डीओपी डीके शर्मा, नृत्य निर्देशक महेश आचार्य हैं। मारधाड़ दिलीप यादव, कला रवीन्द्र दास गुप्ता का है। फ़िल्म पूर्वांचल के मुख्य कलाकार रितेश पांडे, यामिनी सिंह, उमेश सिंह, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, सुबोध सेठ, अशी तिवारी, कौशल शर्मा, रमजान शाह, बीना पांडेय, दीक्षा गोस्वामी, रामचन्द्र मुन्शी, रम्भा साहनी आदि हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *