बेहद ही शानदार है राजश्री और प्रीति राय का नया गाना ‘सोना के सिकरिया तूर दिहले’

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर प्रीति राय के गाए सभी गीत आज यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि दर्शक उनकी ओर खिंचे चले जाते हैं। अब प्रीति राय का नया गीत ‘सोना के सिकरिया तूर दिहले’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की टेलेंटड एक्ट्रेस राजश्री यादव(गुड्डी) पर फिल्माया गया है।

जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही कई भोजपुरी गीतों में परफॉर्म करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गाने में राजश्री की अदाओं को देखकर फैंस की सांस थम जा रही है। उसके ऊपर उनका लहंगा और चोली में परफॉर्म करना। मानो कोई अप्सरा स्वर्ग लोक से उतार कर धरती पर आ गई हो। गाने में राजश्री गा रही है कि पिया झगड़ हो जाई तो बोलेबे नहीं , खाली घर छोड़के कहीं डोलियों नहीं, रति जबरी करीला तू हो, सोनाके सिकरिया तूर दिहले जॉन किनके लिए आइली हो।

‘सोना के सिकरिया तूर दिहले’ गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार है, इसको ओपी तिवारी ने लिखा हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। वही इसका निर्देशन निर्देशक भोजपुरिया ने किया है। कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन की है। एडिट पंकज सॉ ने किया है। डीआई रोहित ने किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *