इनवर्टिस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में “हर घर भारत” कार्यक्रम आयोजित किया गया
इनवर्टिस विश्विद्यालय के शिक्षा विभाग में बी. एल. एड. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने “हर घर भारत” कार्यक्रम में चार्ट, पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन आदि गतिविधियों के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम की संयोंजिका असिस्टेंट प्रोफेसर लवी सिंह ने बताया के इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम में विभाग के डीन प्रो. आर. के. शुक्ला ने विद्यार्थियों को देश सेवा हेतु प्रोत्साहित किया, व विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। संपूर्ण विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया।