कोविड19 से संक्रिमित लोगो की चेन न बने, किया बेटियां फाउंडेशन ने जागरूक

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को घटाना है बढ़ाना नही

मेरठ| बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने एफ़ ब्लॉक शास्त्री नगर में एकजुट भीड़ लगाती महिलाओं को जागरूक किया जो किसी कार्यक्रम के लिए इकठ्ठी हुईं थीं कहा, कि यदि वे इस तरह समूह बनाकर इकठ्ठा होंगी तो ना जाने कब कौन कोरोना से संक्रमित हो जाएगा पता ही नहीं चलेगा जिससे संक्रिमित लोगो की चेन कितनी लंबी होगी ढूंढना कठिन होगा।जिसमे उन सभी ने कहा कि हम तो एक क्षेत्र की ही निवासी हैं हमे कोरोना कैसे होगा, अंजू पाण्डेय ने कहा कि यही सोच को जागरूक होने की जरूरत है उन्हें घर मे रहने की सलाह दी और बताया कि बाहर जाने पर दो गज की दूरी व मास्क ही हमारे जीवन को सुरक्षित करेगा । संस्था इसी तरह लोगो को जागरूक कर रही है।

Show More

Related Articles