नही मिल रही मजदूरी, नर नारी हुए बेहाल

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, परेशान हैं विशेष माध्यम वर्ग

मेरठ| अनलॉक 2 में है अभी भी कुछ वर्ग ऐसे हैं जिनके लिए परेशानी बढ़ती ही जा रही हैं मजदूरी नही मिल रही घर मे काम कराने के लिए अभी भी लोग मना कर रहे हैं घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिये बहुत तंगी है क्योंकि काम से सुबह शाम का खाना कपड़ा व अन्य सुविधाएं उनको मिल जाती थी पर अब पैसा भी न मिलने से तंगी से गुजर रहे हैं इसके लिए वे क्या करें। कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जो बाहर मजदूरी करते थे अब कोई उन्हें काम नही दे रहा कहीं कोरोना के डर से, कहीं जरूरत न होने पर, क्योंकि लॉक डाउन से हर वर्ग को मजबूर कर दिया है बेटियां फाउंडेशन की अंजू पाण्डेय के अनुसार मिडिल वर्ग ऐसा है जो अपने दर्द को किसी से कह भी नहीं सकता ना ही किसी से मांग सकता है ।इन लोगो को अभी तक कोई काम नही मिला तो बेटियां फाउंडेशन ने उन लोगो की गुजारिश पर कुछ परिवारों को मदद की जो गढ़ रोड पर आनंद हॉस्पिटल के पीछे रहते हैं।

Betiya Foundation
Betiya Foundation

Show More

Related Articles