मणि भट्टाचार्य ने रचाई भोजपुरी के हैंडसम हीरो कृष भईया से शादी
भोजपुरी सिनेमा के हैंडसम हीरो कृष भईया और मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य एक दूसरे के जीवन साथी बन गए हैं। जी हां, इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमे कृष भईया दूल्हे के ड्रेस में बेहद स्मार्ट और मणि भट्टाचार्य लाल रंग के जोड़े में एक परफेक्ट दुल्हन लग रही हैं। दोनों की यह जोड़ी काफी खुश और अट्रैक्टिव दिखाई दे रही है। इससे पहले कि आप इसे रीयल समझ लें, हम आपको बता दें कि मामला पूरा फ़िल्मी है।
दरअसल मणि भट्टाचार्य और कृष भईया स्टारर सुल्तान फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म तलाक – एक प्रेम कथा की शूटिंग इन दिनों अयोध्या में जोर शोर से हो रही है। उसी फ़िल्म के एक सीन में दोनों स्टार्स की शादी का सीक्वेंस शूट किया जा रहा था जब किसी यूनिट मेम्बर ने एक फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह गॉसिप होने लगी कि मणि भट्टाचार्य ने कृष भइया से शादी रचा ली है।
खैर फ़िल्म के डायरेक्टर जेम्स पार्कर के निर्देशन में फिल्म निर्माता सुल्तान अंसारी द्वारा निर्मित की जा रही फ़िल्म का यह बेहद महत्त्वपूर्ण सीन है, जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आने वाला है।
आपको बता दें कि फ़िल्म तलाक – एक प्रेम कथा जैसा कि टाइटल से ही लग रहा है कि यह फ़िल्म तलाक के मुद्दे पर बेस्ड है। जिसमे एक लव स्टोरी भी होगी। भोजपुरी के हैंडसम हीरो कृष भईया इस फिल्म के हीरो हैं जबकि मणि भट्टाचार्य इसकी हीरोइन हैं। वे इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जिसमें उनका किरदार काफी अलग है।
फिल्म के निर्माता सुल्तान अंसारी हैं। निर्देशक जेम्स पार्कर हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग अयोध्या के रमणीय स्थलों पर की जा रही है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इसमें दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके बीच संदेश भी दिया जाएगा। इस फिल्म में हैंडसम हीरो कृष भईया, मणि भट्टाचार्य, अनुष्का तिवारी, सी पी भट्ट, संतोष श्रीवास्तव, सुनील दत्त पाण्डेय, इंद्रसेन यादव, रोहित सिंह मटरू, राज पटेल, परी मिश्रा, शिखा मिश्रा, पूजा गोरखपुरिया, यशोधन जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।
हैंडसम हीरो कृष भइया का कहना है कि अयोध्या की लोकेशन मनोरम है जहां हम सभी बेहद एक्साइटेड हैं। तलाक एक प्रेम कथा की स्टोरीलाइन और इसकी पटकथा काफी डिफेरेंट है जिसमे सिनेमा का हर रंग मौजूद है। फ़िल्म की ऎक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का कहना है कि फ़िल्म का सब्जेक्ट और इसका कॉन्सेप्ट काफी यूनिक है। मुझे मेरा किरदार भी काफी चैलेंजिंग लगा। हैंडसम हीरो कृष एक बेहतरीन को-एक्टर हैं।
निर्माता सुल्तान अंसारी ने कहा कि युवा पीढ़ी से जुड़ी हमारी फिल्म तलाक – एक प्रेम कथा ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करेगी। फ़िल्म के कलाकारों का चयन कहानी और किरदार के अनुसार किया गया है। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को खूब पसंद आएगी। मणि भट्टाचार्य और कृष की जोड़ी और इनकी केमिस्ट्री लोगों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।