समर सिंह और निशा दूबे के ‘नैन कजरारे’ के दीवाने हुए लाखों , गाना हुआ वायरल

मुंबई| देसी स्टार समर सिंह का मस्ती भरे अंदाज़ में गाया हुआ वीडियो सांग “नैन कजरारे” रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। इस गाने को समर सिंह काफी बेहतरीन शैली में गाया है। इस गाने के वीडियो में समर सिंह और सिंगर एक्ट्रेस निशा दूबे ने गजब का डांस किया है। समर सिंह के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस गीत को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और इसे देखने पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस सांग की खासियत समर सिंह का बेहतरीन लुक भी है। उनका गजब स्टाइल और निशा दूबे के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की है। समर सिंह के गाए इस गीत के प्यारे से बोल को लिखा है यादव राज ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने। इस खूबसूरत विडियो को डायरेक्ट किया है गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने। इस विडियो सांग के कोरियोग्राफर संदीप राज हैं।
गौरतलब है कि समर सिंह का एक गीत “भतार संगे का का कईलू’ ब्लॉकबस्टर सांग साबित हुआ है। सारेगामा हम भोजपुरी यूटयूब चैनल से रिलीज़ हुए समर सिंह के इस गीत को यूटयूब पर 23 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं यानि 23 मिलियन लोगों का प्यार इस गाने को मिल गया है। समर सिंह के बहुत से फैंस ने इस गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। इन दिनों स्टेज शो और आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में भी यह गीत धूम मचाए हुए है। गौरतलब है कि यूटयूब पर अपने गीतों से हंगामा मचाए हुए समर सिंह ने अपनी भोजपुरी फिल्म “भगवान हाजिर हो”, “अपना बना लो” और एक अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। पिछले दिनों लखनऊ के चिन्मय रिसोर्ट में समर सिंह की भोजपुरी फिल्म फाइटर किंग का बहुत धूमधाम से मुहूर्त भी किया गया है।