रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य की “फर्ज” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रहा है भरपूर प्यार
मुंबई| सुपर स्टार रितेश पांडे और मिष्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “फर्ज” का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और इसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। पॉपुलर सिंगर और सुपर स्टार रितेश पांडे की जब भी किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होता है तो वह यूटयूब पर खूब धमाल मचाता है। रितेश पांडे की नेक्स्ट भोजपुरी फिल्म फर्ज का ट्रेलर भी जबसे जारी हुआ है, इसे खूब देखा जा रहा है।
इस ट्रेलर में रितेश पांडे एक सीन में विलेन से कहते हैं “आज हम आपन गुस्सा के खाली ट्रेलर दिखैले बानी अगर ना मनबे ता पूरा फिल्म दिखा देब।” जी हां इस फिल्म में इसी तरह के एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं और दमदार एक्शन सीन हैं। केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे इस फिल्म के ट्रेलर में अपनी अलग अभिनय शैली का जलवा बिखेरते नज़र आ रहे हैं। फिल्म में वह डबल शेड्स में हैं और रितेश पांडे का लुक और उनका सशक्त अभिनय फिल्म के ट्रेलर में देखने लायक है।
इस फिल्म में उनकी नायिका मणि भट्टाचार्य हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। कई फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके संजय श्रीवास्तव दर्शकों के लिए एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म फैमिली ड्रामा, इमोशन, एक्शन, कॉमेडी और बेहतरीन गीत संगीत से भरपूर है जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर मेे ही देखने को मिल गई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मुंबई में की गई है। प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म फर्ज के निर्माता मोहितेन्द्र कुमार और सह निर्माता महताब हुसैन हैं। फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रितेश पांडे, मणि भट्टाचार्य, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी, बीना पाण्डेय आदि हैं।
फिल्म के संगीतकार आशीष वर्मा, गीतकार आजाद सिंह, कुंदन प्रीत, आर आर पंकज और उमेश अनमोल हैं। फिल्म के लेखक विश्वजीत प्रताप सिंह, छायाकार विकास पांडेय, एडिटर संतोष हारावडे हैं। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, नृत्य निर्देशक संजय कोर्बे, प्रोडकशन मैनेजर रौनक मिश्रा, कार्यकारी निर्माता वीरेंद्र कुमार शर्मा और मुकुल हैं। फिल्म का संगीत अधिकार एंटर10 रंगीला के पास है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम और सोनू यादव हैं।