विशाल गगन और शिल्पी राज का वीडियो सांग “तेरी जवानी जबरदस्त है” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से हुआ रिलीज

मुंबई : भोजपुरी के लोक गायक विशाल गगन अपने दमदार गानों और डांस की वजह से सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वहीं पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज के गाने अक्सर यूट्यूब पर रिलीज होते रहते हैं। इसी क्रम में सिंगर विशाल गगन और शिल्पी राज का एक साथ धमाकेदार वीडियो सांग “तेरी जवानी जबरदस्त है” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इस गाने को खूब देख रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस गीत का ऑडियो आउट किया गया था, जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। और अब इसका वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जो वाकई जबरदस्त है।

https://youtu.be/SSmDyKxTpkQ

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने के बोल बेहद प्यारे लिखे गए हैं। लिरिक्स कुछ इस तरह हैं जब लड़की कहती है दिमाग से पैदल हो या बुध्दि भ्रष्ट है तो विशाल गगन कहते हैं “तू भी जबरदस्त है तेरी जवानी जबरदस्त है।” भोजपुरी के इस लोक गीत को विशाल गगन और शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है जिसे बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इस गाने के डायरेक्टर राजा बाबू हैं। इस गाने को मोजिब रहमान ने लिखा है और म्यूजिक प्रिन्स सिंह ने दिया है। इस गीत को माता पिता और भाई का आशीर्वाद मिला हुआ है।

सिंगर विशाल गगन ने बताया कि तेरी जवानी जबरदस्त है वाकई एक जबरदस्त गाना है। मैंने और शिल्पी राज ने इसे मिलकर गाया है। मुझे खुशी है कि मेरे फैन्स और भोजपुरिया दर्शक हमारे इस सांग को खूब पसन्द कर रहे हैं। मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार जी को दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित म्यूज़िक कंपनी से इसे रिलीज किया और इसका यूनिक ढंग से प्रोमोशन किया।

लोक गायक विशाल गगन और शिल्पी राज के इस धमाकेदार वीडियो सांग “तेरी जवानी जबरदस्त है” में विशाल गगन का लुक और उनका ड्रेस बहुत ही इम्प्रेसिव लग रहा है। विशाल गगन सफेद धोती, गंजी पहने और गले में एक गमछा डाले शुद्ध गांव वाले लग रहे हैं, वहीं उनकी हीरोइन लाल ड्रेस में बिजली गिरा रही हैं। दोनो का डांस और वीडियो में केमिस्ट्री कमाल की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *