रानी चटर्जी की फ़िल्म “सखी के बियाह” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 मई को सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर

मुंबई| भोजपुरी सिनेमा की रियल क्वीन रानी चटर्जी और सिंगर एक्टर सुनील सागर की केंद्रीय भूमिका से सजी सुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म “सखी के बियाह” को अब आप टीवी पर देख सकेंगे। इस फ़िल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 मई को शाम 7 बजे और 16 मई को दोपहर 1 बजे सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर होने जा रहा है। रानी चटर्जी और सुनील सागर की प्रेम कहानी से सजी फिल्म “सखी के बियाह” एक परिवारिक सिनेमा है, जिसे आप दो दिनों बाद टीवी पर देख सकेंगे।
रॉयल फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म “सखी के बियाह’ एक म्यूज़िकल ड्रामा है जिसमें एक से बढ़कर एक गाने हैं। इस फिल्म में पॉपुलर अदाकारा रानी चटर्जी के साथ गायक से नायक बने सुनील सागर की रोमांटिक जोड़ी है। फिल्म के निर्माता पवन कुमार महतो हैं। निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की इस फिल्म की शूटिंग गोवा हाईवे के पास रमणीय लोकेशंस पे की गई है। भोजपुरी फिल्म सखी के बियाह की कथा, पटकथा, संवाद और गीत सत्यप्रकाश मिश्र ’बैरागी’ ने लिखे हैं।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में रानी चटर्जी, सुनील सागर, दीपक सिंह,अर्चना प्रजापति, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी, माया यादव, भास्कर ताठे, अनूप लोटा, मनी सम्राट, स्वीटी सिंह इत्यादि हैं. फिल्म में सीमा सिंह का एक आईटम सांग भी है। उल्लेखनीय है कि फिल्म सखी के बियाह भोजपुरी भाषा की एक साफ सुथरी फिल्म है जो नंदकिशोर महतो द्वारा निर्देशित है।  फिल्म “सखी के बियाह” आप पहली बार सिर्फ फिलमची चैनल पर 15 और 16 मई को देख सकेंगे।
आपको बता दें कि फिलमची चैनल डीडी फ्री डिश के साथ सभी डीटीएच और सभी केबल नेटवर्क पे उपलब्ध है जैसे डीडी फ़्री डिश 18, टाटा स्काई- 1114, एयरटेल- 665, डेन (बिहार/झारखंड) -836, सीटी मौर्या – 213, जीटीपीऐल(बिहार-झारखंड)- 277, दर्श केबल (बिहार)- 187, सीटी केबल (झारखंड)-219 , रुपवती डिजिटल केबल नेटवर्क-मोहनिया – 609, जय माता दी डिजिटल नेटवर्क- नसरीगंज – 663, त्रारिती डिजिटल नेटवर्क, आरा – 809, न्यू आर. के. एंटरटेनमेंट, सासाराम – 461, सीमांचल डिजिटल नेटवर्क, पूर्णिया – 333, इंटरनेशनल केबल नेटवर्क, बिहियां – 153, मोक्षदायनी केबल नेटवर्क, गया – 611, JSK डिजिटल नेटवर्क, गरहरा – 406, KBC नेटवर्क, कटिहार – 715.
यह भोजपुरी फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है। भोजपुरी फिल्म सखी के बियाह का म्यूज़िक राइट्स मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। इस फ़िल्म में ड्रामा, डायलॉग और गीत संगीत का शानदार मिश्रण है जो दर्शकों के लिए एक उपहार से कम नहीं है। तो तैयार हो जाइए इसका प्रीमियर टीवी पर देखने के लिए 15 और 16 मई को।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *