रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट का 38 वा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
वाराणसी| रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा आज जुलाई को सबसे पहले सारंग नाथ में पूजा पाठ करने के उपरांत गरीबों में भोजन पैकेट का वितरण किया गया । साथ दोपहर में वृक्षारोपण तथा शाम को जूम पर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट का 38 वा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। रोटेरियन प्रमोद सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश राय को कालर पहना कर अपना चार्ज दिया । शिवेंद्र सिंह ने अपना चार्ज नवनिर्वाचित सचिव राहुल सिंह को दिया । कोषाध्यक्ष के लिये सी के गांगुली तथा क्लब ट्रेनर के लिये आर एस सिंह जी यह जिम्मेदारी दी गई। संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। वर्चुवल के माध्यम से ही इस पदग्रहण को संपन्न कराया गया ।ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके। समारोह में अम्बरीष अग्रवाल, नागेन्द्र जायसवाल, सर्वेश राय, राजू राय, शिवपुरी, के के गुप्ता, प्रभाकर जयसवाल, रत्ना बागची, अभिषेक पाठक, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे।