सामाजिक कार्यों के लिए दिया सम्मान-बेटियां फाउंडेशन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी व शास्त्री नगर चौहान क्लिनिक पर सामाजिक कार्यों के लिये उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा में बच्चों की शिक्षा, भीख मांगने वाले बच्चों को पढ़ाना, बाल श्रम व नशा करने वाले बच्चों के लिए काम किया व किचन से लेकर ऑफिस की कुर्सी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। यहां तक कि शशि बाला खुद फैक्ट्री की स्थापना कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी। उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने सभी सम्मानित बहनों को बधाई दी। सचिव शिवकुमारी गुप्ता ने कहा कि हमारे विचार से हमे ये दिन साल में एक बार नही हर रोज मनाना चाहिए महिलाएं सम्मान की योग्य हैं क्योंकि वे परिवार बनाने से लेकर उसको पालने की भी भूमिका निभाती हैं समाज मे समानता लाने के लिए स्त्री पुरुष दोनों का ही सम्मान हो । मीनू बाना ने बेटियो के लिए चंद लाइन की प्रस्तुति सुनाई इस अवसर पर अमिता , सुधा अरोड़ा, कुसुम मित्तल, रजनी सेठी, लक्ष्मी बिंदल, विनीता तिवारी, अर्चना, अनिता गोयल, नीरा सक्सेना आदि का सहयोग रहा।