राष्ट्रीय सेवा संघ काशी दक्षिणी भाग कामाख्यानगर के सेवा विभाग द्वारा कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई

वाराणसी । राष्ट्रीय सेवा संघ काशी दक्षिणी भाग कामाख्यानगर के सेवा विभाग द्वारा प्रातः 10:00 बजे से विनायक सुदामा नगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण के सामने तिराहे पर आयोजित कोरोना से बचाव के लिए उपस्थित पुरुष महिला बच्चों को संतुलित शाकाहारी भोजन व विटामिन सी व ई अधिकता जैसे हरी सब्जी नारंगी जूस धूप लेने के साथ गर्म पानी का सेवन तथा सैनिटाइजर की जगह पर एलोवेरा पर एलोवेरा मैं रेक्टिफाइड अल्कोहल की 4 गुनी मात्रा मिलाकर या कैंडोला मदर टीचर के प्रयोग पर बल दिया गया निशुल्क दवा वितरण व कोरोना से बचाव की जानकारी के संदर्भ में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदस्य उत्तर प्रदेश मेडिसिन बोर्ड लखनऊ डॉक्टर जे एन सिंह रघुवंशी ने सुझाव के रूप में संबोधित करते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि व्यापार वाद का कोरोना रोग से एक बड़ा ही संबंध है आज मास्क व सैनिटाइजर जिस तरह से बाजार में कालाबाजारी के तहत कई गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है इस बात पर संकेत प्रकट करता है कि यह कहीं न कहीं सुनियोजित योजना के तहत हो रहा है डॉक्टर रघुवंशी ने मार्स्क की जगह साफ रुमाल के प्रयोग पर बल दिया तथा लक्षण के आधार पर होम्योपैथिक दवा की उपयोग पर बल दिया और कहा कि कोरोना की हवा खड़ा करके भोली भाली जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सर दर्द तेज बुखार सुखी खासी जैसे लक्षण बहुतायत मरीजों में पाए जाते हैं जिसकी दवा हम रोज लक्षण के आधार पर देते हैं वह पूरी तरह से ठीक होते हैं आज पूरा देश मैं सिर्फ 3 मरीज कोरोना ग्रसित पाए गए हैं और संक्रमित हैं उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदम को सराहनीय बताया वह भारत सरकार स्वास्थ्य आयुष मंत्रालय द्वारा किसी भी सामान व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने जैसी दवा का सुझाव लेने जैसे बहुत उपयुक्त कदम उठाए हैं क्योंकि खासकर बुजुर्ग लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से बीमारी की चपेट में आने की शंका ज्यादा होती है उन्हें खासकर भीड़भाड़ वाली जगह से बचाव व विशेष परिस्थिति में जाने का सुझाव दिया लगभग 1000 भीड़ लक्षण के हिसाब से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जी पी राय डॉक्टर वी वी मिश्रा डॉक्टर एम के पांडे डॉक्टर एस पी शुक्ला डॉक्टर अनमोल अग्रवाल तथा समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश और भी सम्मानित गण उपस्थित रहे

कामाख्या नगर के संघचालक अरविन्द जी, दक्षिणभाग के बौद्धिक प्रमुख विजय जी, कामाख्यानगर के प्रचार प्रमुख ज्योतिजी, हरिशंकरजी, प्रदीपजी, संजयजी, राजनारायनजी, आशीषजी, अमरसिंहजी, विनयसिंह जी , सुमित दूबेजी, संतोषजी, पारसनाथ एवं आशुतोष ने स्वास्थ्य शिविरमें सहयोग किया। एक हजार लोगों के शिविर में लाभ उठाने वाले क्षेत्रीय जनों के प्रति और चिकित्सकों प्रति वेद प्रकाश सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *