मास्क, साबुन, सैनिटाइजर का वितरण किया

वाराणसी| उमापति मॉडर्न वेलफेयर सोसाइटी फूलपुर के तत्वाधान में ग्राम जगदीशपुर, ग्राम बूड़ापुर चक चन्दन एवं ग्राम कनेरी लछु का पूरा में जरूरतमंदों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। वितरण के साथ ही ग्रामीणों को बार बार साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों को स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप, आयुष कवच ऐप को भी डाउनलोड करवाया गया। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए संस्था के सचिव गोविन्द कुमार ने कहा कि सभी लोगों को जागरूक होकर इस बीमारी को हराना होगा जैसे मास्क का प्रयोग हमें सदैव करना होगा तथा साबुन से बार-बार हाथ को धोते रहना होगा इसके साथ ही 2 गज की दूरी भी बनाए रखना होगा। जागरूकता से ही हम स्वयं और दूसरे लोगों का बचाव कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के सचिव गोविन्द कुमार यादव, डॉ0 मूलचंद, विशाल यादव, संदीप, मनीष कुमार, आशीष कुमार, अजय गुप्ता, शिवम् श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *