सुरभि महिला समिति ने शिशु मंदिर अमलोरी में दीं पुस्तकें
सिंगरौली। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति के सौजन्य एवं समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन में अमलोरी में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें सौंपी गयीं। इन पुस्तकों में प्रमुख रूप से पंचतंत्र, भारत के प्रमुख वैज्ञानिक, समान्य ज्ञान आदि पुस्तकें शामिल हैं। गौरतलब है कि सुरभि महिला समिति अमलोरी के आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, कौशल विकास, बालशिक्षा व बाल पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।