गजल गायक डॉ मनीष सिन्हा को मिला पॉपुलर गजल गायक का सम्मान

गोरखपुर : मुम्बई के ग़ज़ल गायक डॉ मनीष सिन्हा को गोरखपुर में आयोजित पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवॉर्ड में पॉपुलर गजल गायक का अवॉर्ड मिला।पूर्वांचल फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले पहली बार गोरखपुर उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवॉर्ड सीजन 1 का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से कई लोकप्रिय कलाकारों ने हिस्सा लिया।साथ ही कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।उन्ही में से डॉ मनीष सिन्हा को भी सम्मानित किया गया।आपको बता दें कि मनीष सिन्हा की दर्जनों ग़ज़ल म्यूजिक एल्बम लोकप्रिय म्यूजिक कंपनी से रिलीज हो चुकी हैं।जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई हैं।इन्होंने हर प्रकार के ग़ज़ल का गायन किया हैं।जबकि,देश विदेश में कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दें चुके हैं।इन्हें कई सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका हैं और इसी क्रम में पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवॉर्ड का एक और सम्मान जुड़ चुका हैं।
मनीष ने सम्मान के दौरान अपनी एक गीत की प्रस्तुति भी दी।जिससे दर्शक व श्रोता अवॉर्ड समारोह में झूम उठे।मनीष ने सम्मान के लिए मैडी भाईजान,वैभव श्रीवास्तव और पूर्वांचल फ़िल्म प्रोडक्शन की टीम को धन्यवाद दिया।साथ इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष हो,ऐसी शुभकामना दी।