जय यादव, शुभी शर्मा दूल्हा दुल्हन के रूप में आये नजर, फ़ोटो हुई वायरल

जय यादव और शुभी शर्मा की दूल्हा-दुल्हन वाली तस्वीर हुई लीक, इंटरनेट पर मची खलबली

मुंबई| भोजपुरी सिनेस्टार जय यादव और ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा पति पत्नी के रुप मे नजर आए हैं और आजकल यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इन दोनों की एक फोटो इंटरनेट और सोशल मीडिया में वायरल हो गई है जिसमे जय यादव और शुभी शर्मा दूल्हा दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं। शुभी शर्मा लाल जोड़े में बेहद हसीन दुल्हन दिख रही हैं वहीं जय यादव शेरवानी और पगड़ी पहने दूल्हे राजा के रुप मे नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।लेकिन यह दोनों स्टार्स कब और कहां परिणय सूत्र में बंधे, इसको लेकर फैन्स में उत्सुकता पाई जा रही है। हमने जब इस वायरल फ़ोटो का सच जानने की कोशिश की तो कहानी कुछ और ही सामने आई है।
दरअसल मामला फिल्मी है और यह तस्वीर बी4यू की नई निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म की है। इस फ़िल्म में एक सीन ऐसा है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई जिसकी वजह से गलतफहमी पैदा हुई कि इन दोनों ने रियल में शादी कर ली है हालांकि यह इस फ़िल्म के एक दृश्य की फ़ोटो है जिसमें जय यादव के साथ शुभी शर्मा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में आजकल जय यादव, शुभी शर्मा के साथ पहली बार शूटिंग कर रहे हैं।
इस फ़िल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान जय यादव और शुभी शर्मा पति-पत्नी के रूप में नजर आये। कुशल निर्देशक अजय झा ने इस फ़िल्म में पति पत्नी के रोल को रियलिस्टिक फील देने के लिए जय यादव और शुभी शर्मा को नैचुरल ढंग से परफॉर्म करने को कहा था, इन दोनों ने भी दूल्हा दुल्हन के किरदार में जान डालने के लिए ऐसी एक्टिंग की जैसे यह दोनों रियल हसबैंड वाईफ हों। इस फ़िल्म की एक अलग कहानी बताई जा रही है जिसमें जय और शुभी की जोड़ी दर्शकों के लिए भी एक सरप्राइज़ पैकेज होगी। B4U की इस फिल्म को लेकर जय यादव और शुभी शर्मा काफी उत्साहित हैं।
B4U मोशन पिक्चर्स इन असोसिएशन विथ हाईआईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत इस निर्माणाधीन फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह व सुभाष चव्हाण हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाली है कुशल डायरेक्टर अजय झा ने। इस फिल्म में जय यादव और शुभी शर्मा के साथ किरण यादव, कृष्णा कुमार, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, जे नीलम, दीपक सिन्हा, संजीव सोलंकी, संजीव मिश्रा, लोटा तिवारी, रीतू पाण्डेय, प्रज्ञा तिवारी इत्यादि हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा जय यादव की इस साल कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। जिनमें आम्रपाली दुबे के साथ “मेरे रंग में रंगने वाली”, निधि झा के साथ “साथ छूटे ना साथिया”, काजल राघवानी के साथ “अमानत” और “गुण्डों की आयेगी बरात”, रानी चटर्जी के साथ “बाबुल की गलियां”, निहारिका पवार व रितिका शर्मा के साथ “दिल मिल गये”।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *