वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से आया जशनदीप कौर का सांग ‘नखरा’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा रखी है। कंपनी के द्वारा कई भाषाओं में सोंग्स रिलीज किए जा रहे हैं। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो जाते हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स आज म्यूजिक इंडस्ट्री में भरोसे का पहला नाम हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी ने अपना नया सॉन्ग ‘नखरा’ रिलीज किया है। इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पंजाबी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। ये सांग तेजी से वायरल हो रहा है। सॉन्ग को पंजाब की मशहूर सिंगर जशनदीप कौर ने गाया है और गाने का पिक्चराइजेशन अभिनेता जग्गी खरौद और जशनदीप कौर पर किया गया है। सांग में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। सॉन्ग को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी द्वारा प्रस्तुत किया गया है सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इस गाने को लेखक विक्की धालीवाल ने लिखा है वही इसका संगीत म्यूजिक नासा ने दिया है वीडियो फुल स्नेप क्रू, निर्देशन सुमित बंथ और सिमर घाटोरा, असिस्टेंट डायरेक्टर बलजीत संधू, एडिटिंग प्रभा और सिमर, मेकअप मनप्रीत मेकओवर, असिस्टेंट डीओपी अरमान धालीवाल, पब्लिसिटी डिजाइन अमी क्रिएटिव स्टूडियो, परिकल्पना सुमित भारद्वाज की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *