खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े का धमाल सांग “नाच की मलकिनी” तेजी से मिलियन क्लब में शामिल

Khesari Lal Yadav, Pakhi Hegde's Dhamaal Song "Nach Ki Malkini" joins the million club fast

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे की हिट और हॉट केमिस्ट्री ने यूटयूब पर आग लगा दी है। इनका सुपर सांग नाच की मलकिनी” सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में इस गाने को 1 मिलियन व्यूज मिल गए हैं और तेजी से यह गाना मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हो गया है।

आपको बता दें कि खेसारी लाल और पाखी हेगड़े की जबरदस्त जोड़ी के दो धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान और ‘बंगालनियां’ ने बवाल मचाया है। और अब इन दोनों सितारों ने हैट्रिक मार दी है। गाने के शुरू में खेसारी लाल यादव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार के स्टाइल में एक धांसू डायलॉग बोलते हैं “जानी हम बारूद हैं बारूद हमें छूने की कोशिश करोगे तो जल जाओगे।”

आप भी देखें यह सुपर सांग जिसने हड़कंप मचा रखा है।

इस सांग में खेसारी लाल यादव बॉलीवुड रैपर हनी सिंह जैसे रूप में नजर आ रहे हैं। यह एक जबरदस्त पार्टी और डांस नम्बर है जिसे काफी भव्य ढंग से, बहुत सारे डांसर्स के साथ शूट किया गया है। वीडियो में पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे के जलवे दिख रहे हैं और दोनों ऎक्ट्रेस के हॉट और बोल्ड डांस ने गाने को एकदम झकास बना दिया है। खेसारी लाल यादव भी इसमें अपने डोले शोले दिखा रहे हैं। लोग इस गाने को खूब लाइक शेयर कर रहे हैं।

जब से इस सांग का टीज़र लांच हुआ था, लोगों को इस सांग का बेसब्री से इंतजार था। इस शानदार सांग नाच की मलकिनी को लेकर पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं। खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे के फैन्स को यह गाना बेपनाह पसन्द आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं।एक फैन ने लिखा है “बिगेस्ट ब्लास्ट गाना है यह।” वहीं एक और फैन ने लिखा “क्या कमाल सांग लग रहा है।”

गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है। संगीतकार आर्या शर्मा, गीतकार विशाल भारती, डायरेक्टर गुंजन सिंह कश्यप, कोरिओग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी वेंकट महेश, एडिटर विकाश पवार हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *