मधु सिंह राजपूत ने सूरज सम्राट से कहा – तेरी दुल्हन सजाऊंगी
मुंबई| अपनी चंचल व मोहक अदा का जादू चलाकर रुपहले पर्दे पर जलवा बिखेरने वाले चुलबुली अदाकारा मधु सिंह राजपूत इन दिनों जहां एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं उनकी नई का मुहूर्त भी धूमधाम से किया जाता है। इसी क्रम में पिछले दिनों पटना में भोजपुरी फिल्म तेरी दुल्हन सजाऊंगी का प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना में बड़े धूमधाम से किया गया। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सूरज सम्राट और मधु सिंह राजपूत हैं। मधु सिंह राजपूत ने कहा कि हां! सूरज सम्राट की दुल्हन मैं ही सजाऊंगी। सूरज जी बहुत अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी हैं। मुझे खुशी है कि मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हूं। आशा करती हूं कि ऑनस्क्रीन हमारी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा आएगी और दर्शकों का काफी मनोरंजन होगा। मधु सिंह राजपूत अपनी इस नई फिल्म तेरी दुल्हन सजाऊंगी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग खूब देखेंगे।