मिस इग्लैण्ड डा.भाषा मुखर्जी को काफी टेबल बुक ‘‘गुफ्तगू विथ बेबो’’ भेंटकर किया सम्मानित

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ विजुअल आर्ट के तत्वावधान में गुरूवार को डिपार्टमेंट आफ पेन्टिग में मिस इग्लैण्ड 2019 डा.भाषा मुखर्जी को रजत मोहन पाठक द्वारा काफी टेबल बुक ‘‘गुफ्तगू विथ बेबो’’ भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रख्यात् पेंटर प्रो.एस. प्रणाम सिंह ने बताया कि ये बुक दो विविध कलाओं का संगम है, जिसे उनकी 112 रोमांटिक पेन्टिग्स से सजाया गया है तथा किसी पहले बिजनेस मैन के मन की बात 112 रोमांटिक कविताओं के रूम में प्रकाशित है। वही रजत मोहन पाठक ने बुक में प्रकाशित 112 रोमांटिक पेन्टिग्स की कीमत करोड़ों में बतायी।

पेशे से चिकित्सक भाषा मुखर्जी कविता लिखने की शौकिन है, जिन्होने बुक की तारीफ की और कहा कि इस बुक में सारी कविताएं हिन्दी और इंग्लिश में होने से रीडर्स को काफी सहुलियत होगी, खासकर अन्य देशों में रहने वाले साहित्यिक एवं कला प्रेमियों को। साथ ही उन्होने वहां मौजूद छात्रों को सफलता के मंत्र समझाए और अपने अनुभव सांझा किये।

इस मौके पर प्रो.एस. प्रणाम सिंह ने डा.भाषा मुखर्जी की लाइव पेन्टिग भी बनायी। इस दौरान फैकेल्टी के शिक्षकों सहित कलाकारों एवं छात्र छात्राओं की भारी भीड़ रही।

पर्यावरण संरक्षण की सीख एवं भारतीय सभ्यता के सम्मान करने की अपील कर गयी सौन्दर्य एवं बुद्धिमत्ता की संगम मिस इंग्लैण्ड डा.भाषा मुखर्जी

रोटरी क्लब वाराणसी के द्वारा मिस इंग्लैण्ड डा.भाषा मुखर्जी का उनकी वाराणसी यात्रा पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।कार्यक्रम में अपने अभिनंदन से अभीभूत डा.भाषा ने रोटरी के पर्यावरण व जल संरक्षण की मुहीम तेरा तुझको अर्पण की प्रसंषा करते हुए कहा की ये आज का सबसे महत्त्वपूर्ण विषय हैं संसार को उसके उसी रूप में बचाकर अगली पीढ़ी को अर्पित करने का,कार्यक्रम में स्वागत करते हुए क्लब अध्यक्ष चन्द्र शेखर कपूर ने उनको भारत का संस्कृती दूत बताते हुए कहा की मिस इंग्लैण्ड का ख़िताब जीत कर आपने पूरे भारतीय समाज को सम्मानित किया हैं।कार्यक्रम का अभूतपूर्व संचालन रो अंकिता खत्री व धन्यवाद प्रकाश क्लब सचीव रो मनीष खत्री द्वारा किया गया व स्मृति चिन्ह संस्थापक अध्यक्ष रो डा अजीत सैगल ने प्रदान किया । कार्यक्रम मे विशेष उपस्थिति रेखा कपूर,संजीव श्रीवास्तव,अशरफ़ अली,सिद्धांत सिंह,श्रद्धा भण्डारी,पूनम अग्रवाल,राजीव सिंह,अभय अग्रवाल,सन्दीप पण्ड्या,डा अत्रि भारद्वाज,डा.राजीव श्रीवास्तव,डा.के पी अग्रवाल,सन्तोष अग्रवाल,योगेश अग्रवाल अभिलेश वर्मा,हरी मोहन शाह ,उत्तम अग्रवाल,वि एन सिंह ,डा किरण सिंह की रही।

डॉक्टर भाषा मुखर्जी आज बीएनआई वाराणसी के डायेरक्टर आयुश नसरिया और उनकी टीम से मिली। बीएनआई वाराणसी की गतिविधियों को समझा और शुभकामनाएं दी । इस दरमियान सचिन मिश्रा, अपूर्व मित्तल, शास्वत खेमका सहित  कई लोग उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *