नेशनल सेफ्टी डे पर लोगों जागरूक किया गया
वाराणसी : नेशनल सेफ्टी डे के अवसर पर बुधवार को पहड़िया स्थित श्रेयन कॉलेज ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग वाराणसी के परिसर में सेफ्टी जागरूकता का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया ।
जिसमे रोड सेफ़्टी, एल. पी. जी. गैस सिलेन्डर सेफ़्टी आदि निम्न छात्रोंआर्यन, दिनेश, तारा, रजत, रोहित, संतोष, हरीश चंद्र, सुनील, उत्कर्ष, कौशल, ब्रह्म प्रकाश, दीपक, पप्पू, संगम, विपिन, आदर्श, महेंद्र, आयुष द्वारा नाट्य रूपांतर कर लोगों मे जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा संस्था की तरफ से इंटरनेशनल कोर्स किये गए छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसबी दुबे सीनियर सुपरिडेंट फायर एलबीएस अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने फायर सेफ्टी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर राजेश गुप्ता काशी रक्त दान कुम्भ समिति वाराणसी ,एसबी यादव चीफ फायर आफिसर, एचएस चौबे एक्स अस्सीस्टेंट मैनेजर एल बी एस अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी ,श्री नीलेश दीपू (मिमिक्री किंग) ज्योति गुप्ता , शुभम मधेशिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन श्री पीयूष गुप्ता जी ने किया तथा श्रेयन कॉलेज ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग संस्था के डायरेक्टर नवल मदेशिया ने नेशनल सेफ्टी डे के अवसर पर कार्यक्रम में भौजूद अतिथियों स्वागत कर उनके प्रति अभार व्यक्त किया।