बनारस बार में मोहन अध्यक्ष अरुण बने महामंत्री

वाराणसी। दि बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे मतगणना के बाद मोहन यादव अध्यक्ष व अरुण झप्पू महामंत्री पद पर विजय हासिल की। शनिवार को संपन्न हुए मतदान के बाद रविवार को हुई मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गयी । इसमें अधिवक्ता मोहन सिंह यादव अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित हुए उन्हें 1025 मत प्राप्त हुए
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये 1189 वोट पाकर अधिवक्ता वकार अहमद सिद्दीकी महामंत्री पद पर अरुण कुमार सिंह ‘झप्पू’ 1227 वोट प्राप्त करके विजयी हुए हैं। 10 वर्ष से अधिक वकालत के उपाध्यक्ष पद के लिये निर्धारित दो पद पर आशीष शक्ति कुमार तिवारी 1345 वोट तथा अमित कुमार श्रीवास्वत 1066 वोट प्राप्त करके निर्वाचित हुए । इसी प्रकार 5 वर्ष से अधिक वकालत के उपाध्यक्ष पद के लिये एक पद पर कृष्ण मोहन पांडेय ‘गुड्डू’ 1400 वोट प्राप्त करके निर्वाचित हुए
संयुक्त मंत्री पद पर राहुल श्रीवास्तव 1744 मत प्राप्त करे विजयी हुए संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर 1365 वोट प्राप्त करके गीता देवी विजयी हुई । इसके अलावा संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर विरेन्द्र कुमार सिंह 1196 वोट प्राप्त करके विजयी हुए हैं।शनिवार को हुए मतदान मे
21 पदों के लिये 3244 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था । जोश व उत्साह के बीच 83.5 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी की देखरेख में संपन्न हुई। इसमें अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह, अबुल कलाम, विजय शंकर लाल, प्रमोद कुमार पाठक व आनंद राज पांडेय शामिल रहे। इसके अलावा सुरेश श्रीवास्तव, बनारस बार के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री विनेाद शुक्ला आदि ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।