पटना में भी राशन सामग्री वितरित किया गया
पटना ,बिहार । आज ‘आनन्द जन विकास फाउण्डेशन’ तथा ‘महाजन द ग्रेट’ के संयुक्त तत्वावधान में अशोक नगर, रोड नं.-14,कंकड़बाग, पटना में गरीब,मजदूर, लाचार, रिक्शा, ठेला वाले तथा अन्य को राहत-सामग्री दी गयी। इस अवसर पर आनन्द जन विकास फाउण्डेशन की सचिव आशा सिंह,महाजन द ग्रेट के फाउण्डर मेम्बर रामदेव साह ‘प्रेमी’ तथा इन संगठनों के अन्य सदस्यगण आनन्द कुमार, अजय कु.गुप्ता, कुणाल कुमार, अशोक कुमार साह, निखिल कु.वर्मा,संदीप कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।