छात्राओं से उनकी सुरक्षा के लिये किये सवाल
बेटियां फाउंडेशन अंजू पाण्डेय
मेरठ| बेटियां फाउंडेशन द्वारा दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी में छात्राओं को मिशन शक्ति अर्थ से अवगत कराया कि हम बालिकाएं खुद को शक्ति के रूप में प्रस्तुत करेंगी तो अपना सम्मान अपनी सुरक्षा हमे तभी मिलेंगी जब हम अपने विचारों को प्रस्तुत करेंगे अपने व्यवहार में मधुरता लाएंगे तभी स्वालंबन के साथ एक स्वस्थ परिवार बनायेंगी। कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए ताकि अचानक आयी मुसीबत का हर बेटी सामना कर खुद को सुरक्षित कर सके। अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने सरकारी योजनाओं का विस्तार से बताया व लाभ लेने के लिए प्रेरित किया, कहा कि जब भी किसी बेटी के साथ गलत होता है तो वे अपने जानकर ही होते हैं उनसे सतर्क रहें गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठाये तभी बुराई समाप्त होगी और हम समाज मे सुरक्षित व सम्मान पा सकेंगे। सभी ने अपने सवालों द्वारा समस्याओं का समाधान भी पाया बाल विवाह घरेलू हिंसा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हाथ से बने सामानों की प्रदर्शनी लगा हुनर का प्रदर्शन किया|इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ एच के वैश्य, अश्वनी शर्मा, डॉ डी एल शर्मा, प्रीति आदि ने संस्था का आभार व्यक्त किया|