यूथ फाउंडेशन की ओर से झोला वितरण किया गया

[category 

club-news, society]

वाराणसी। मेरा देश मेरा दायित्व टीम की ओर से आज अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी में लावारिस एवं असहाय वृद्धजनों तथा पालीथीन मुक्त काशी के लिए समर्पित समाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र शर्मा जी के साथ निजामुद्दीन जी,अमित मिश्रा जी और यूथ फाउंडेशन के अमूल्य कुमार जी ने अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी के लगभग 50 घरों तथा काशी विद्यापीठ के आसपास के रोड के चलते हुए राहगीर आदि को लगभग 63 कपड़े का झोला वितरण किया तथा लोगों को पॉलिथीन न इस्तेमाल करने के लिए निवेदन किया। लोगों ने काफी सराहना की तथा कुछ लोगों ने ₹10 , ₹15 उन महिलाओं के लिए भी दिया जिनके द्वारा ये झोले बनाये जाते हैं। यह मुहिम 3 वर्षों से लगातार काशी में चलाई जा रही है कोरोना काल के पहले मेरा देश मेरा दायित्व टीम बनारस के विभिन्न चौराहों पर ,पार्को में कैनोपी लगाकर के लोगों को कपड़े के झोले वितरण कर रहे थे परंतु कोरोना काल में भीड़ ना हो इसलिए डोर टू डोर जाकर के कपड़े का झोला बांटा जाने लगा ।
यह कपड़े के झोले अच्छी तरीके से साफ किया जाता है उसके पश्चात ही दिया जाता है। इन कपड़ों के झोले से 2 फायदे होते हैं एक तो जरूरतमंद महिलाएं जो सम्मान पूर्वक जीवन जीना चाहती हैं उनको आर्थिक सहयोग मिलता है दूसरा हमारा समाज पॉलिथीन के कचरे से मुक्ति पाता है। कोरोना काल में सत्येंद्र शर्मा जी ने अपने घर को ही नहीं परंतु अपने पूरे मोहल्ले को कई बार सैनिटाइज करने का काम किया था तथा एक सामाजिक टीम का हिस्सा बनकर पूरे बनारस के विभिन्न गलियों को एवं मोहल्लों को भी सैनिटाइज किया था।

Show More

Related Articles