रोटरी शिव गंगा ने अन्न दान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
वर्चुअल ड्राइंग, क्विज़ व फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन का भी हुआ आयोजन
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी शिव गंगा द्वारा आज शनिवार को 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहाँ प्रातः ध्वजारोहण के साथ अन्न दान किया गया वहीं दूसरी ओर सायं वर्चुअल ड्राइंग, क्विज़ व फैन्सी ड्रेस कम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः क्लब अध्यक्ष आनन्द बर्मन की अध्यक्षता में लहुराबीर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए क्लब की प्रथम लेडी शिखा बर्मन ने ध्वजारोहण किया। तदोपरान्त सदस्यों ने तिरंगे झंडे को अपनी सलामी दी तथा कोरोना वायरस को परास्त करने का संकल्प लिया। तदोपरान्त पिशाचमोचन स्थित शारदा अपाला आश्रम की आदिवासी बालिकाओं के लिए राशन, मिठाई तथा मास्क, सेनेटाइजर आदि प्रदान किया गया।
सायं तीन वर्गों में हुए वर्चुअल ड्राइंग, क्विज़ तथा फैन्सी ड्रेस कम्पीटिशन में क्लब सदस्यों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ड्राइंग कम्पीटिशन के प्रथम वर्ग में आद्या जैन ने प्रथम, कुमार कार्तिक ने द्वितीय, अन्शी सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, द्वितीय वर्ग में स्वस्ति सिंह ने प्रथम, इति शर्मा ने द्वितीय, वैदिक वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय वर्ग में रौनक खन्ना ने प्रथम, शाम्भवी नागर ने द्वितीय, भव्या सेठ व उज्जवल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज़ कम्पीटिशन के प्रथम वर्ग में आद्या जैन ने प्रथम, कुमार कार्तिक ने द्वितीय, दर्श शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, द्वितीय वर्ग में वैदिक वर्मा ने प्रथम, शिखर, साक्षी, पंखुड़ी, स्वस्ति, इति, दिव्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय वर्ग में तेजस सेठ ने प्रथम, उज्जवल गुप्ता ने द्वितीय, भव्या सेठ, अनुभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में आद्या जैन ने प्रथम, अनुकृति ने द्वितीय, कुमार कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्दे मातरम् से हुआ, तत्पश्चात रंजना कुमार ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ तथा साक्षी चौधरी ने स्वरचित कविता पेश कर सभी की वाहवाही पाई।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमें आजादी की याद दिलाता है। यह आजादी उन वीर सपूतों की बदौलत मिली है, जिन्होंने इस देश की खातिर सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वर्तमान समय में भारत के बढ़ते ताकत और प्रभाव से कुछ पड़ोसी देश घबरा गए हैं और भारत को कमजोर करने की फिराक में हैं। कोरोना संकट इसका जीता जागता उदाहरण है, लेकिन इससे हमें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सुरक्षात्मक उपायों के साथ मुकाबला करने की जरूरत है। अध्यक्ष आनन्द बर्मन ने कहा कि आज देश 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत के इतिहास का यह महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि आज ही के दिन हमें यह स्वतंत्रता तमाम भारत मां के वीर सपूतों की बदौलत प्राप्त हुई है। हमें इसे संजोकर रखने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व प्रारम्भ में संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने स्वागत, अंत में पूर्व अध्यक्ष अम्बरीष निगम ने धन्यवाद तथा सचिव अनूप नागर ने संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानेश सेठ, गिरीश गुप्ता, डा. डी. एम. गुप्ता, अवधेश वर्मा, गिरीशचंद्र, गोपाल जी सेठ, छवि कृष्ण नेवटिया, श्याम जी गुप्ता, शिखा बर्मन, शीला वर्मा, विभा नागर, सुमन सेठ, आकाश बर्मन, उत्कर्ष बर्मन, अजय कुमार, अजय पाण्डेय, तेजबहादुर जायसवाल, शैलेश जायसवाल, मनोज अग्रवाल, संजय चौधरी, वन्दना जायसवाल, शलभ शर्मा, डाॅ तुलसी, श्रवण अग्रवाल, बीना शर्मा, विष्णु जैन, सुधा जैन, पीयूष पाण्डेय सहित बच्चों ने भाग लिया।