तहसीलदार ने लिया थाना परिसर में व्यापारियों से खाद्यान्न वितरण का विवरण
भलुअनी (देवरिया) । कोरोना वायरस से उत्पन्न हुयी महामारी से बहुत से गरीब भूखे पेट सो रहें हैं । ऐसे गरीबो को भूखे पेट ना सोना पड़े इसके लिये जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मदद से खाद्यान्न वितरण की योजना बनायी । इसके लिये तहसीलदार बरहज बंशराज राम ने 10 अप्रैल को व्यापार प्रकोष्ठ मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया व व्यापार मण्डल भलुअनी को व्यापारियों के सहयोग से खाद्यान्न वितरण की जिम्मेदारी सौपीं थी । व्यापार प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने व्यापारी मनीष मद्धेशिया, रमेश जायसवाल, भरत वर्मा, दीनदयाल मद्धेशिया, बलराम वर्मा, दिनेश गुप्त, मनोज मद्धेशिया हार्डवेयर, सूरज वर्मा, बेचन अंसारी, अंकुर श्रीवास्तव, विजय वर्मा टेकुआं व दीनबन्धु मद्धेशिया सहित सभी व्यापारियों के सहयोग से सैकड़ों परिवारों में खाद्यान्न व मास्क वितरण किया था जिसका 26 अप्रैल को तहसीलदार ने आकर थाना परिसर में विवरण लिया । इस दौरान राजेश मद्धेशिया, सूरज मद्धेशिया, सूरज वर्मा,दिनेश गुप्त, मनोज मद्धेशिया, शौर्य सिंह, हल्का लेखपाल बसन्तराज सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व सुनील जायसवाल उपस्थित रहे ।