ठेला फुटपाथ व्यापारियों के आर्थिक मदद हेतु व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा जमा किया गया फार्म
भलुअनी (देवरिया) । कोरोना वायरस के चलते हुये लॉकडाउन से छोटे छोटे दुकानदारों की दुकानें बंद होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, खाने पीने की दिक्कतें बढ़ गयीं है । राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में ऐसे गरीब परिवारों की मदद के लिये 1000 रुपये आर्थिक सहायता हेतु दिये जा रहे योजना के तहत विकास खंड भलुअनी के अंतर्गत आने वाले गांवों पटखौली, जरार, शिवधरिया, चन्द्रबडीहा, बाँकी सिंगही व भलुअनी के सैकड़ों गरीब परिवार जो फुटपाथों पर ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं तथा किसी भी तरह की सरकारी योजना से वंचित हैं उनके आर्थिक सहायता हेतु फार्म भरकर व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया, सूरज मद्धेशिया मण्डल उपाध्यक्ष, राजेश मद्धेशिया मण्डल उपाध्यक्ष व सूरज वर्मा मण्डल मीडिया प्रभारी द्वारा मंगलवार को भलुअनी विकास खण्ड अधिकारी चंद्रभान सिंह को सौंपा गया । विकास खंड अधिकारी चन्द्रभान सिंह ने व्यापार प्रकोष्ठ मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया से कहा ऐसी मुश्किल घड़ी में हम ऐसे गरीब दुकानदार परिवारों की जल्द से जल्द मदद करना चाहतें हैं ताकि कोई परिवार भूखा ना सोने पाये । आपके द्वारा दिये गये इन फार्मों की जांच कराकर पात्र परिवारों के खाते में जल्द ही आर्थिक राशि भेज दी जायेगी । मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया ने कहा मैं ऐसे गरीब परिवारों की हमेशा सहायता करता रहूँगा ।