राष्ट्र के विकास में विशिष्ट योगदान देने वाले 101 विद्वानों को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

आईआईयू का अंतराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल होगा पब्लिश , रिसर्च पेपर के साथ होगा कॉन्वोकेशन

नई दिल्ली : स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट इंडिया द्वारा आयोजन की जिम्मेदारी ली गई है जो आईआईयू के 2022 अनुसंधान दीक्षांत समारोह को पूर्ण करने को तैयार है प्रवक्ता संतोष पाण्डेय जी ने इस मौके पर जानकारी दी , यूनाइटेड नेशंस , यूनेस्को,यूनिसेफ व एसबीपी ग्लोबल की शिक्षा नीति के निहितार्थ ग्लोबल सस्टेनेबल शिक्षा प्रणाली को प्रसारित करने वाली विश्व की प्रथम वर्चुअल अंतराष्ट्रीय इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी जहां वैश्विक स्तर पर अपने कोर्स डिजाइन व सस्टेनेबल एजुकेशन को हर एक कोने में पहुचाने की कवायद के तहत सभी देशों की शिक्षा नीति को एक बनाने में अहम रोल निभा रही है ।

इस कड़ी में एशिया बिज़नेस डेवलपमेन्ट की जिम्मेदारी स्वर्ण भारत परिवार को मिली है, अंतराष्ट्रीय कॉन्वोकेशन की तैयारियां जोरों पर है। इस मौके पर देश, विदेश मे विशेष विद्वानों को उनके द्वारा किये जा रहे विशिष्ट कार्यों हेतु उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा । साइटेशन लेटर सभी प्रतिभागियों को 20 मई को जारी किया जाएगा और 29 मई को कॉन्वोकेशन में उन्हें स्वर्ण पदक, गाउन, कैप के साथ मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा । अगर आप नॉमिनेशन करना चाहते हों तो शीघ्र संपर्क करें । 8619476807

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *