बरेली शहर की 100 से भी ज्यादा खाने की जगह एवं विविधताएं दिखाने वाले बरेली के पहले फूड ब्लॉगर बने डॉ अंकित चौधरी
इंस्टाग्राम पर अपने पेज हंगरीट्रिप90 पर रील एवं फोटो के माध्यम से पिछले 3 वर्षों से देश विदेश के लोगों को बरेली शहर के जायके से रूबरू कराने का काम कर रहे हैं साथ ही पेशे से अंकित चौधरी डेंटिस्ट हैं। बरेली शहर की मशहूर कचौड़ी, लस्सी, स्वाल आलू, खुरचन, ₹2 के समोसे, कबाब, कपूरकंद जैसे व्यंजनों को बरेली के बाहर की जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
बरेली शहर को अगला फूड सिटी बनाने के उद्देश्य से बरेली के कोने-कोने का खाना लोगों तक पहुंचा रहे हैं अपने इंस्टाग्राम ब्लॉग के माध्यम से,अब चाहे इसमें कोई ठेले का खाना हो या किसी फाइन डाइन रेस्टोरेंट का खाना हो सारी वैरायटी आप इनके इंस्टाग्राम पेज पर जाकर देख सकते हैं।