वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी की तरफ से फैशन शो ऑडिशन का करया

पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत महिलाओं और युवाओं के साथ मिलकर केक काट कर माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस भी मनाया गया

वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी की तरफ से यूथ और महिलाओं को फैशन वर्ल्ड से रिलेटेड उनके टैलेंट योग्यता और प्रतिभा को दिखाने के लिए 20 सितंबर रविवार को एक ऑडिशन का करवाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस और डीएम सर के निर्देश अनुसार 50 लोगों की अनुमति के अंतर्गत पार्टिसिपेट को ही बुला कर करवाया गया साथ ही इस ऑडिशन में सिंगिंग, डांसिंग देश भक्ति के भी गानों के द्वारा और सांस्कृतिक का्यक्रमों के द्वारा भी महिलाओं के योग्यता को परखा गया| उनके मन में आत्मविश्वास जाग्रत किया गया करें क्योंकि सभी कोरॉना जैसे परेशानी से जूझ रहे लोगों में बच्चों में आत्म विश्वास की कमी हो चुकी है उनको लगता है कि उनकी जिंदगी कोरोना के कारण एक कमरे में सिमट सी गई है इसके लिए उन्हें प्रेणना देने और जीवन को सामान्य रूप से जीने के लिए जागरूक कर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के द्वारा महिलाओं को लाभ मिल सके ऐसे योजना के बारे में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना की काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष सोनी जायसवाल समाज सेविका द्वारा बताया और समझाया गया साथ ही फैशन शो में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत महिलाओं और बच्चो को योजनाओं के प्रति जागरूक कर के प्रधानमंत्री सप्ताह पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत महिलाओं और युवाओं के साथ मिलकर केक काट कर माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस भी मनाया गया|

कार्यक्रम में जज की भूमिका अन्नया समर्थ टीवी एक्ट्रेस, स्नेहा मोरया डायरेक्टर शी एन मी, संध्या सिंह डिस्ट्रिक मैनेजर (ब्यूटी प्रोडक्ट)
बिंकल शुक्ला विनर जलवा फैशन शो, मिस उन्नति जायसवाल (ब्रांड एंबेसडर ऑफ शो), मिसेज रेखा गुप्ता (ब्रांड एंबेसडर ऑफ शो) रही कार्यक्रम में प्रथम जायसवाल (मॉडल) अनुपमा जायसवाल सेक्रेट्री वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी के और प्रथम के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया| कार्यक्रम में नागेश पंडित संस्कार भारती के वाइस प्रेसिडेंट और सोनी जायसवाल जी के द्वारा सारे जुरी मेम्बर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बताया कि ये ऑडिशन 27 तारीख को भी किया जाएगा जिसमें 50 से ज्यादा लडकिया और महिलाएं भाग ले सकते है और फैशन शो का फाइनल शो नवंबर, दिसंबर में डीएम सर की अनुमति अनुसार कराया जाएगा|

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *