महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (7-8 October) में कई हस्तियों को शामिल किया गया।

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (7-8 October) के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ की सुप्रसिद्ध एंकर चेतना द्विवेदी को फ़िल्म फेस्टिवल का एंकर के रूप में नियुक्त किया हैं। इसी प्रकार फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक मण्डल में नोयडा ( उत्तरप्रदेश ) की मॉडल, एक्ट्रेस लक्ष्मीराजा, कोल्हापुर की मराठी अभिनेत्री सुलक्षणा पाटिल, बॉलीबुड अभिनेत्री खुशबू वर्मा, गुजराती मॉडल, एक्ट्रेस बंशी ठाकर, उत्तरप्रदेश, वनारस ( काशी) की मॉडल, एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव को आयोजक मण्डल का सह आयोजक नियुक्ति किया हैं। प्रमुख आयोजक गिरजाशंकर अग्रवाल ने बताया इन सभी के विशेष सहयोग से फ़िल्म फेस्टिवल के असम्भब से सम्भब कर दिया हैं। सभी के सहयोग से फेस्टिवल आयोजित कराया जा रहा हैं।