अरविंद अकेला कल्लू का देवी गीत ‘ए मइया हो’ दर्शकों की जुबां पर चढ़ा
भोजपुरी फिल्मों के चेहेते स्टार और मशूहर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और अदाकारा ऋतु चौहान का नया भोजपुरी गाना ‘ए मइया हो’ जारी कर दिया गया है, जो एक देवी गीत है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया। इस सांग को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसका पोस्टर सोशल मीडिया में जारी होते ही वायरल हो गया था। जिसे देखकर दर्शक गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गाने को रिलीज हुई कुछ ही समय हुआ और ये देवी गीत यूट्यूब पर तेजी से भाग रहा है।
बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू अपने भोजपुरी गानों की वजह से ही लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं। उनके कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड भी करते हैं। इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के अपोजिट अदाकारा ऋतु चौहान नजर आ रही हैं। ‘ए मइया हो’ सांग अरविंद अकेला कल्लू का बेहद ही एंटरटेनिंग देवी गीत है, जिसमें कल्लू और ऋतु चौहान का अंदाज बिल्कुल अलग है। इस गाने को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू भी काफी उत्साहित हैं।
‘ए मइया हो’ के निर्माता रत्नाकार कुमार हैं,वही देवी गीत को आरआर पंकज ने लिखा है, जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं। वहीं, इस गाने के निर्देशक पंकज सोनी हैं। कैमरा अरमान सिंह,डांस डिरेक्टर सिंटू,परिकल्पना अरबिंद मिश्रा,सहयोग गुड्डू जी पांडेय,हनुमान जी पांडेय,सुजीत मीडिया आरा,एडिटर प्रकाश हैं। गाने के फूल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं।