वर्षों बाद कौशिक द्विवेदी लेकर आये हैं माँ का भजन “माँ विंध्यवासिनी दर्शन दो”, अंधे भक्त की है मार्मिक कहानी

36 वर्ष पहले माँ विंध्यवासिनी पर आधारित एक फिल्म रिलीज हुई थी और अब वर्षों बाद फिल्म अभिनेता व कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी माँ विंध्यवासिनी को समर्पित भजन “माँ विंध्यवासिनी दर्शन दो” भक्तों के बीच लेकर आये हैं। जिसे जुपिटर भक्ति एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह दो भाइयों की मार्मिक कहानी पर आधारित भजन एक भक्त का दर्द भरा गीत है जो नवरात्रि के अवसर पर रिलीज किया गया है। इस भजन की शूटिंग पूरे 3 दिन में विंध्यवासिनी मां के धाम से लेकर महाकाली खोह एवं विंध्याचल के उच्च पर्वत शिखर पर पूरी की गई है। इस देवी गीत को पंकज गौतम ने गाया है। इसमें कौशिक द्विवेदी न सिर्फ एक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं बल्कि वे इस म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर भी हैं। इस गाने के निर्माता अगस्त्य द्विवेदी और लकी कुमार कौशल हैं।
गौरतलब है कि विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य अगस्त्य द्विवेदी के छोटे भाई अभिनेता कौशिक द्विवेदी रूपहले परदे पर बतौर हीरो धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। कौशिक द्विवेदी के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक नायाब सितारा मिलने जा रहा है। इसी दौरान कौशिक द्विवेदी का यह एक हिंदी भजन रिलीज किया गया है।
मां विंध्यवासिनी जी को समर्पित यह भजन सिंगर पंकज गौतम ने गाया है। इस गीत के डीओपी कामरान खान, मेकअप मैन मोहम्मद हमीद दादा हैं। संगीतकार राजन द्विवेदी, टिंकू कोमल, एडिटर अनुज जयसवाल, फोटोग्राफर कुणाल गुप्ता हैं। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी श्रवण डांस क्लासेज ने निभाई है। दीप, माता प्रसाद, संजय, मोहित कौशल, राहुल कौशल, शिव शक्ति का सहयोग प्राप्त है।
आपको बता दें कि निर्देशक मिथिलेश अविनाश की समाज को जागरूक करने वाली भोजपुरी फ़िल्म “ सीता जईसन भौजी हमार” में जल्द दिखाई देने वाले अभिनेता कौशिक द्विवेदी अब एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन के क्षेत्र में भी एंट्री कर चुके है।