नागेंद्र उजाला की भोजपुरी शॉर्ट फिल्‍म छठी माई के कृपा का जल्‍द होगा टेलीवीजन प्रीमियर, लेकर आ रहे हैं छठ पर्व पर अनुपम भेंट

मुंबई : पॉपुलर सिंगर व एक्टर नागेन्द्र उजाला छठ पर्व पर अनुपम भेंट लेकर आ रहे हैं। चूंकि लोक आस्‍था के महापर्व छठ को अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में भोजपुरी कला जगत के छोटे पर्दे पर छठ पूजा को लेकर हलचल शुरू हो गई। सिंगर एक्टर नागेंद्र उजाला, कुमार रमेश प्रस्‍तुत भोजपुरी शॉर्ट फिल्‍म ‘छठी माई के कृपा’ लेकर आ रहे हैं, जिसका टेलीवीजन प्रीमियर जल्‍द होने वाला है। यह फिल्‍म अब लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है। इस फिल्‍मों के लिए अभी तक कई  चैनल्‍स को फाइनल कर लिया गया हैं, जहां यह प्रसारित होंगे। बाकी और टीवी चैनल से बातचीत चल रही है। यह एंगल म्‍यूजिक चैनल से रिलीज होगा।

इसको लेकर खुद नागेंद्र उजाला ने बताया कि जमाना शॉर्ट फिल्‍मों का है। कोरोना से लॉडाउन के बीच हम सिनेमाघरों में तो जाकर फिल्‍म नहीं देख सकते, मगर टीवी के माध्‍यम से हम लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं। इसी सोच के साथ प्रयोग के तौर पर बीते दिनों नवरात्रि पर हमने 10 मिनट की शॉर्ट फिल्‍म बनाई थी। नाम था – जय मां काली। उस‍ फिल्‍म को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद हमारा मनोबल बढ़ा और हमने दूसरी फिल्‍म बनाने की सोची। अब हम  फिल्‍म ‘छठी माई के कृपा’ के लेकर आ रहे हैं। यह एक बेहद धार्मिक और बिहार की संस्‍कृति को परिलक्षित करता है।
उन्‍होंने बताया कि इस रिलिजियस शॉर्ट फिल्‍म के निर्माता कुमार रमेश और निर्देशक आशीष भारद्वाज व राजेश गुप्‍ता, कथा, पटकथा व संवाद अर्जुन शर्मा का है। गीतकार  अर्जुन शर्मा है। संगीतकार मनोज बंटी हैं। गायक  नागेंद्र उजाला व इंदु सोनाली हैं। कोरियोग्राफी अनुज मौर्या की है और डीओपी सुनील बाबा का है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *