राकेश मिश्रा का गाना “कराला पिया गवना’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा का रोमांटिक गाना ‘कराला पिया गवना” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ईद के दिन रिलीज इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी विशेष शैली में गाया है। इस गाने के लिरिक्स  गीतकार मनोज मतलबी ने लिखे हैं जबकि संगीतकार आशीष वर्मा ने मधुर म्यूज़िक से सजाया है। इसमें अजीत भइया का सहयोग प्राप्त है। अंगद मांजये व मंगल बाबा का आशिर्वाद मिला हुआ है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में राकेश मिश्रा एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। मैरून कलर के शर्ट में और हल्की दाढ़ी में राकेश मिश्रा का लुक अट्रैक्टिव दिख रहा है। वीडियो में उनकी को ऎक्ट्रेस के साथ केमिस्ट्री कमाल लग रही है। राकेश मिश्रा का यह सांग काफी पसंद किया जा रहा है। आजकल वैसे भी गवना, शादी बियाह का सीजन है ऐसे में ‘कराला पिया गवना एक परफेक्ट सांग है जो लोगों की ज़बान पर चढ़ रहा है। रोमांस के रंग से सराबोर इस गाने को बेहद भव्य ढंग से फिल्माया गया है। सांग में एक स्टोरी है और एक कांसेप्ट है। यही वजह है कि यह गीत लोगों के दिलों को छू रहा है, लोग इस गाने से खुद को तुरंत कनेक्ट कर पा रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *