जे एस के फाउंडेशन द्वारा मॉ अन्नपूर्णा सेवा का निरन्तर संचालन

वाराणसी | होम क्वारन्टाइन परिवार में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिजन (जिनके घर में भोजन बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है) को शुद्ध सात्विक भोजन देने की व्यवस्था निःशुल्क जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा एक मई से लगातार की जा रही है, साथ ही वाराणसी में आज, 14 मई को 100 पैकेट ट्रामा सेंटर BHU में, ओमेगा हॉस्पिटल, सुन्दर पुर में 25, सन्तुष्टि हॉस्पिटल,नवादा में 20, शान्ति निकेतन लंका में 25 एवं महामृत्युंजय महादेव व भैरोनाथ में जरूरतमंदों को 35 भोजन पैकेट भेजा गया। 15 मई को भी 210 भोजन पैकेट एवं 30 घरों में भोजन जाना है। संजीव अग्रवाल, अरविंद जैन, पवन अग्रवाल, इंदर गुनेचा, चंद्रशेखर राय, अभिषेक भट्टाचार्य, अनिल केशरी, रविन्द्र शर्मा, संजीव जयसवाल, दिव्या शर्मा, कमलेश जिन्दल, अंजली अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, नीरज शर्मा, उमा शंकर पांडेय, उदयन चैटर्जी आदि सदस्यो के सहयोग से यह सेवा निरंतर संचालित हो रही है। संजीवनी सेवा के तहत जरूरत मंद घरों मे दवाइयों की किट भी लगातार भेजी जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *