सोनालिका प्रसाद ने किया गुमराह की डबिंग, राजू सिंह माही को करेंगी गुमराह
मुंबई| भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद ने अपनी नेक्स्ट फिल्म गुमराह की डबिंग की है। इस फिल्म में वह राजू सिंह माही को गुमराह करती नजर आएंगी। इस फिल्म में राजू सिंह माही और सोनालिका प्रसाद की जोड़ी नजर आएगी, वहीं प्रीति ध्यानी भी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। गौरतलब है कि राजस्थान की हसीन वादियों में अभिनेता राजू सिंह माही के साथ सोनालिका प्रसाद ने इस फिल्म की शूटिंग की है। सोनालिका इसमें राजू सिंह माही के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘गुमराह’ को प्रवीण कुमार गुदरी निर्देशित कर हैं। उल्लेखनीय है कि सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘गुमराह’ को लेकर सोनालिका प्रसाद बेहद एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि सुनील जागेटिया एक यूनिक कंसेप्ट को लेकर यह फिल्म बना रहे हैं। फिल्म की पटकथा सही मायनों में शानदार है। यही वजह है कि सेट पर सभी लोगों ने अपने किरदार को जीने के लिए भरपूर मेहनत की है। सोनालिका प्रसाद का लुक और किरदार इसमें एकदम अलग होगा और उनके फैन्स के लिए यह फिल्म अलहदा किस्म की होगी।