काशी की बेटी सरिता श्रीवास्तव ने मिसेज फ़ैशन आइकॉन का खिताब जीत करके काशी का नाम रौशन

लखनऊ में 21 फ़रवरी 2021 को आयोजित मिस्टर, मिस और मिसेज फ़ैशन आइकॉन उत्तर प्रदेश 2021 मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। और ये प्रतियोगिता HK Event Company के द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से लड़के और लड़कियों ने भाग लिया था। काशी की बेटी सरिता श्रीवास्तव ने मिसेज फ़ैशन आइकॉन उत्तर प्रदेश 2021 का खिताब जीत करके काशी का नाम रौशन किया है।