आनन्द ओझा और काजल राघवानी की ‘रण’ का टीजर हुआ आउट, दिखा ख़तरनाक स्टंट
आनन्द ओझा और काजल राघवानी एक फिर एक साथ मचायेंगे धमाल, ‘रण’ का टीजर हुआ लांच
भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा और काजल राघवानी लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘रण’ का ऑफिशियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से लांच किया गया है। इस टीजर में आनन्द ओझा का खतरनाक एक्शन, अलग-अलग लुक में भयानक तेवर काफी रोमांचित करने वाला है। साउथ एक्शन पैटर्न पर इस फ़िल्म का एक्शन डिजाईन किया गया है। जो इस फिल्म का ग्राफ आम भोजपुरी फिल्मों से अलग प्रस्तुत करता है। काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। हरफनमौला अभिनेता देव सिंह एक अलग तेवर में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर देखने से ट्रेलर देखने की इच्छा बढ़ जाती है। जब टीजर में इतना वैरिएशन है तो पूरी फिल्म कैसे बनी होगी। लगता है कि यह फिल्म प्यार, मोहब्बत, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। यह टीजर फिल्म के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। इस फिल्म का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन प्रा.लि. के बैनर की भोजपुरी फिल्म ‘रण’ निर्माता अरूण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं। निर्देशक, एक्शन और लेखक चंद्रपंत हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा चंद्रपंत ने लिखा है। गीतकार बिरेंद्र पांडेय और कुंदन प्रीत हैं। संगीत स्व० धनंजय मिश्रा का है। छायांकन महेश पौडेल का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, गमवीर बिस्ता, रामजी लामिछाने हैं। फिल्म के एडीटर अर्जुन जीसी हैं। वीएफएक्स सत्यम राणा, ट्रेलर एडीटिंग साहिल खान ने किया है। टीज़र एडिटिंग मित्र देव गुरुंग ने किया है। प्रोडक्शन डिज़ाइनर करण सिंह हैं। पोस्टर डिज़ाइनर नरशु दादा और सत्यम राणा हैं। कलरिस्ट रेनिश फागो हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक सुयोग सोतांग, मिक्सिंग मुकेश शाह ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार आनन्द ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश हैं।
फिल्म के टीजर को लेकर आनन्द ओझा कहते हैं कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद से बढ़कर होने वाली है। फिल्म का टीजर जब इतना प्यार लग रहा है, तो सोचिए फिल्म कितनी खूबसूरत होगी। इसका थोड़ा और अंदाजा दर्शकों व भोजपुरी को प्यार करने वाले लोगों को जल्द ट्रेलर से लग जायेगा। आनन्द ओझा ने आगे कहा कि यह फिल्म आपको खूब एंटरटेन करेगी। हमने और काजल राघवानी ने इसके पहले फिल्म हीरोगीरी में एक साथ काम कर चुके हैं।
आनन्द ओझा ने फिल्म के निर्देशक चंद्रपंत की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे इंसान हैं। उनके साथ काम करके मजा आया। वे मेरे साथ सेट पर काफी सपोर्टिव रहे। फिल्म की पूरी टीम मजेदार थी, तभी जाकर हमने एक खूबसूरत फिल्म की शूटिंग पूरी की और अब यह कुछ दिनों में सिनेमाघरों में होगी।