श्री हंस मंदिर शास्त्रीनगर, बरेली में आज गुरु पूजा का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया
सभी प्रेमियों को सादर जय श्री सच्चिदानंद
श्री गुरुमहाराज जी की असीम अनुकम्पा से श्री हंस मंदिर शास्त्रीनगर, बरेली में आज गुरु पूजा का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सुंदर भजनों व पूज्यनीय अंकिता बाई जी व महात्मा चिंतामणि बाई जी, महात्मा प्रभु भक्तानंद जी, महात्मा आशा बाई जी के अमृतमय सत्संग विचारों का आनंद प्राप्त किया तथा बाद भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मानव सेवा दल के सदस्यों एवं सोशियल मीडिया कार्य कर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अमित सक्सेना व डॉ नूपुर गोयल जी उपस्थित रहे, जिन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण विचार साझा किए।