बरेली की लवी सिंह को मिला साहित्य शिरोमणि सम्मान

बरेली | बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा दो दिवसीय संस्था के वार्षिक कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव (काव्य का महाकुंभ) का आयोजन करवाया था, जिसमें बरेली शहर की कवियत्री लवी सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम 19 नवंबर को रुद्रपुर उत्तराखंड नगर निगम सभागार में आयोजित हुआ l जिसमें देश भर के 300 से अधिक साहित्यकारो को आमंत्रित किया गया था l


उक्त काव्य के महाकुंभ में बरेली की निवासी लेखिका लवी सिंह को बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा आमन्त्रित किया गया थाl बताते चलें कि पिछले वर्ष बुलंदी संस्था ने हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु 207 घण्टे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था, जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी किया गया है l और इसी वर्ष 21 अगस्त से 5 सिंतम्बर तक अनवरत 370 घण्टे का अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है जिसमे दुनिया भर के 45 देशों के हिंदी कवियो ने सहभागिता की, जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप मे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा l बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है l जो कि सहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्थाओ में से है जो कि हिंदी भाषा के उत्थान एंव साहित्यकारो के सम्मान हेतु कार्य कर रही है l कार्यक्रम में आयोजक विवेक बादल बजपुरी, मध्यप्रदेश से पहुची अनामिका चौकसे, नीलेश प्रजापति , दीक्षा शाह, गजाला निशा श्रीवास्तव , सत्यार्थ सत्या, अभिजीत, हारून, रिंकू, सारंग देव असीम आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *