चमत्कारिक ‘कूप’ का जल ग्रहण करने से बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है.

धर्म की नगरी काशी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. यहां कई चमत्कारिक मंदिर है जिनका अपना ऐतिहासिक महत्व है लेकिन आज हम आपको किसी मंदिर नहीं बल्कि ऐसे चमत्कारिक ‘कूप’ के बारे में बताएंगे जिसका जल ग्रहण करने से बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. वाराणसी के मृत्युंजय महादेव मंदिर में ये चमत्कारिक ‘कूप’ है जिसका जल पीने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, देवताओं के वैध कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि ने अपनी सारी औषधिया इस कूप में डाल दी थी. यही वजह है कि इस कूप का जल पीने मात्र से ही पेट और त्वचा के साथ अन्य रोगों से भी मुक्ति मिल जाती है. मृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत परिवार से जुड़े किशन दीक्षित ने बताया कि भगवान धन्वंतरि ने अपने सारे जड़ी बूटी की औषधि यहां डालने के बाद उन्होंने यहां धनवन्तेश्वर महादेव की स्थापना भी की थी.

कुए के है आठ घाट

वाराणसी में स्थित इस कुए के एक दो नहीं बल्कि आठ घाट है. लोगो की मान्यता है कि अलग-अलग घाटों से अलग-अलग अमृत रूपी जल निकलता है यही वजह है कि कुछ भक्त यहां आकर खुद इन अलग- अलग घाटों से जल निकालते है और फिर घर ले जाते हैं.

दीपाली मिश्रा ने बताया कि बचपन से ही वो इस चमत्कारिक कूप का जल ग्रहण करने के लिए यहां आती है. यहां के जल पीने मात्र से लोगो को रोगों को मुक्ति जाती है.कुछ ऐसा ही कहना है नरेंद्र मिश्रा का जो बीते आठ सालों से यहां आते है और जल ग्रहण करने के साथ ही परिवार के लिए भी जल ले जाते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *