देवियो के नाम दिए कन्याओ को-शिवकुमारी गुप्ता
बेटियाँ फाउंडेशन मेरठ द्वारा आज नवरात्रि उत्सव पर नौ कन्याओं का पूजन किया गया जिसमें सभी को नौ देवियों के नाम दिए गए और सभी की पढाई का जिम्मा लिया गया l संस्था ने रोटरी क्लब के सहयोग से स्कूल में बच्चों को बैठने के लिये दरी और शौचालय का जीर्णोद्वार कराया l स्कूल प्रिंसिपल व अध्यापकों ने संस्था का धन्यवाद किया कि आप लोगों के कारण बच्चे चाहे पढाई हो या जागरूकता कुछ नया ही सीखते हैं l साथ ही रोटरी क्लब मेरठ सिटी के पदाधिकारियों ने संस्थाके कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि हम भविष्य में भी सहयोग के लिए आगे आयेंगेl इस अवसर पर अंजू पाण्डेय, कुसुम मित्तल,अर्चना, शिवकुमारी, क्षमा, विपिन, तिलवा, विश्वनाथ मित्तल आदि सम्मिलित रहे